Jabalpur News: सदर बाजार में लग्जरी कार सवार गंज चोरों की दहशत, सीसीटीवी फुटेज हुए वायरल
Jabalpur News: Terror of thieves riding luxury car in Sadar Bazar, CCTV footage went viral

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। पिछले दिनों जबलपुर के सदर बाजार क्षेत्र में चोरी का अजीबोगरीब दर्शय सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। बताया जाता है कि सदर बाजार काली मंदिर के पीछे एक टेंट हाउस संचालक का कुछ सामान खुले में रखा हुआ है। उक्त सामान में कुछ बड़े गंज भी रखें हुए हैं।
गत 25 जुलाई की रात करीब 3 बजे एक लग्जरी कार में दो युवक आए और उन्होंने बचते बचाते दो बड़े गंज उठाए और अपनी कार में रख लिए और मौके से चंपत हो गए। सुबह जब टेंट हाउस संचालक ने मौके पर गंज कम पाए तो सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो पूरा घटनाक्रम सामने आ गया।
गंज की कीमत करीब 18 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने टेंट हाउस संचालक की सूचना पर सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे युवको की तलाश शुरू कर दी है।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -